सोमवार, 31 जुलाई 2017

विमुक्त जाति आरक्षण को लेकर गुर्जर नेताओं ने की केंद्रीय मंत्री से चर्चा

नई दिल्ली| विमुक्त जाति आरक्षण पर चर्चा के लिए केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री कृष्णपाल जी गुर्जर ने गुर्जर यूनिटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक गुर्जर शेषराज सिंह जी पंवार, केंद्रीय खादी बोर्ड भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह जी चौहान एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहित जी तोमर को आमंत्रित किया गया।केन्द्र सरकार के सचिव मीणा जी भी चर्चा मे शामिल थे| डा. यशवीर सिंह जी द्वारा एतिहासिक पृष्ठ भूमि मंत्री जी के समक्ष रखी गई और लाकुर कमेटी और रेनके आयोग की संस्तुतियाँ लागू करने की माँग की गई| शेषराज सिंह जी पंवार और मोहित जी तोमर के द्वारा शासनादेश मे संसोधन और आर्थिक शैक्षिक सुविधाएँ बहाल करने का पक्ष रखा गया और बार बार की जा रही ग़लती की बात रखी गई। शीघ्र उत्तरप्रदेश सरकार के अधिकारियों को संसद अधिवेशन के बाद बुलाने का निर्णय लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें